रायगढ़ के शिखर अग्रवाल ने रचा इतिहास, फोर्ब्स ‘30 अंडर 30 एशिया 2025’ में हेल्थकेयर कैटेगरी में शामिल

रायगढ़ के युवा उद्यमी शिखर अग्रवाल ने एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने उन्हें अपनी ‘30 अंडर 30 एशिया 2025’ की सूची में हेल्थकेयर कैटेगरी में शामिल किया है। इस सूची में एशिया के 30 साल से कम उम्र के 300 उभरते हुए युवा एंटरप्रेन्योर्स को 10 कैटेगरी में जगह दी जाती है।

हेल्थ नाऊ एम्बुलेंस और अनहद फार्मा से मिला अंतरराष्ट्रीय पहचान

शिखर को यह सम्मान उनके दो नवाचारों – हेल्थ नाऊ एम्बुलेंस और अनहद फार्मा – के लिए मिला है, जिन्होंने हेल्थकेयर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। शिखर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब उन्होंने एंबुलेंस सेवा शुरू की, तब दवा आपूर्ति में भारी समस्याएं देखीं। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अनहद फार्मा की नींव रखी, जो एक B2B फार्मा टेक स्टार्टअप है।

एक प्लेटफॉर्म, 150+ कंपनियां और 2,000 से ज्यादा फार्मेसी

बिना पारिवारिक फंडिंग के शुरू हुई इस कंपनी ने आज 150 से अधिक फार्मा कंपनियों के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने AI आधारित ऑर्डरिंग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है, जिससे फार्मेसी रिटेलर्स एक ही प्लेटफॉर्म से दवाओं को मंगवा सकते हैं, ऑर्डर ट्रैक कर सकते हैं और डिमांड का पूर्वानुमान भी लगा सकते हैं।

देशभर की 2,000 से अधिक फार्मेसियों को जोड़ने के बाद अनहद फार्मा का सालाना टर्नओवर अब करीब 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। अब कंपनी जल्द ही बी2सी मॉडल के तहत एक नया एप लॉन्च करने जा रही है, जिससे ग्राहक सीधे घर बैठे किफायती और समय पर दवा प्राप्त कर सकेंगे।

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट, महामारी में बनाई लोगों की जान बचाने वाली सेवा

शिखर अग्रवाल रायगढ़ के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के बेटे हैं। उन्होंने रायगढ़ से 10वीं करने के बाद पंचगनी और फिर बेंगलुरु से हायर सेकंडरी शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद IIT बॉम्बे में ऑल इंडिया रैंक 549 के साथ चयन हुआ, जहां से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।

आईआईटी में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने एक सहपाठी के साथ मिलकर हेल्थ नाऊ नामक स्टार्टअप की शुरुआत की थी। यह सेवा कैब सर्विस की तर्ज पर कॉल पर मिनटों में एम्बुलेंस उपलब्ध कराती थी। कोरोना महामारी के समय इस सेवा ने 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाई

निवेशकों में गुडवाटर कैपिटल जैसे ब्रांड

शिखर के स्टार्टअप्स को गुडवाटर कैपिटल जैसे प्रतिष्ठित निवेशकों का साथ मिला है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और सामाजिक प्रभाव को महत्व देते हैं।

शिखर की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो तकनीक, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को साथ लेकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed