राहुल गाँधी ने ट्रक में किया सफर, देखे तस्वीरें…
रायपुर , 23 मई 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के ट्रक में सफर पर कहा कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके साथ सफर कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के लोगों की मूलभूत समस्याएं जानने तह तक जा रहे हैं। देश की स्थिति को लेकर भारत जोड़ो यात्रा भी की। अब ट्रक ड्राइवर की जिंदगी और समस्याओं को जानने उनके साथ सफर किए है।
आपके राहुल गांधी, आपके बीच 🚛#राहुल_गांधी pic.twitter.com/egi93RKtpO
— Pradeep Narwal (@Narwal_inc) May 23, 2023
