रायपुर, 3 सितंबर 2022 : नवरंग साहित्य एवं कला मंच द्वारा 2 सितंबर शुक्रवार स्थानीय वृंदावन सभागार सिविल लाइन्स में महान ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि राजेश जैन ‘राही’ की दोहा कृति- ‘उत्तर देगा कौन’ का विमोचन मंचस्थ अतिथियों डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, श्री शीलकांत पाठक, सुदेश मेहर, लक्ष्मीनारायण लाहोटी द्वारा किया गया।
प्रथम सत्र में उपस्थित तमाम रचनाकारों द्वारा कविताओं का पाठ किया गया। मंच संचालन सुश्री प्रियंका उपाध्याय ने किया। इस सत्र में श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’ डॉ आदित्य उपाध्याय, योगिता साहू मंचस्थ रहे।
कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों का सस्वर गायन डॉ. चितरंजन कर द्वारा किया गया। युवा गायक पुष्पेन्द्र वर्मन एवं वैभवी दुबे द्वारा राजेश जैन ‘राही’ की ग़ज़लों का भी गायन किया।
प्रदेश के प्रतिष्ठित ग़ज़लकारों सर्व श्री आर डी अहिरवार, मोहम्मद आरिफ, सुदेश मेहर, सुखनवर हुसैन, जनाब अलीम नकवी, डॉ मंजुला श्रीवास्तव रूपेंद्र राज तिवारी ने अपनी ग़ज़लों का पाठ किया । देर तक काव्य रसिक कार्यक्रम में जमे रहे।