मोटरबोट की तरह पानी में ही दौड़ाई पल्सर बाइक , वीडियो हो रहा खूब वायरल…

सोशल मीडिया पर ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने पुल से नदी पार करने के बजाय, नदी में ही बाइक उतार दी और मजे से चलाते हुए आगे बढ़ता हुआ वीडियो में कैप्चर किया गया है. इस छोटे से वीडियो में आप एक शख्स को बाइक पर बैठकर ढलान से नीचे नदी में उतरते और फिर नदी में आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं. इसके बाद जो नजारा होता है, भाई साहब…उसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे.