अटल चौक में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर । भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में तथा नगर निगम जोन क्रमांक-3 के सहयोग से अवन्ति विहार कॉलोनी स्थित अटल चौक (एटीएम चौक) में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस संक्षिप्त लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती गायत्री नौरंगे, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जिला भाजपा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जोन-3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू, उपअभियंता अक्षय भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, नवयुवक एवं आमजन उपस्थित होकर अटल जी को नमन किया।
वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सुशासन की भावना को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
