सफाई अपनों बीमारी भगाओ के तहत जन जागरूकता रैली, हरी झंडी दिखाकर की रैली की शुरुआत

बीरगांव | केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसको लेकर नगर निगम बिरगांव में भी सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा जिसकी शुरुआत आज नगर निगम कमिश्नर एवं नगर निगम बिरगांव के मेयर नंदलाल देवांगन एवं समस्त mic सदस्य साथी साथ पार्षद गण के साथ-साथ नगर निगम के आला अधिकारी एवं सफाई कर्मियों के द्वारा आज जन जागरूकता रैली निकल गया जिसका मकसद हर घर में जाकर के सफाई को लेकर के सुझाव देना है एवं सफाई के माध्यम से स्वस्थ रहने का अपील किया जा रहा है, साथ ही बरसात मे होने वाले बीमारियों के रोकथाम हेतु घर घर जाकर हैंडवाश सही तरीके से करने का तरीका बताया एवम स्वयं हाथ धोकर बताया गया, जिसमें नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी, MIC मेंबर स्वास्थ्य प्रभारी श्री ओम प्रकाश साहू जी, पार्षद महोदय श्री टिकेंद्र सिन्हा, निगमायुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा जी, सहायक अभियंता श्री केवल साहू, उप अभियंता श्रीमती प्रभा टोप्पो, श्री अजीत राठौर, सैनिटरी इंस्पेक्टर श्री राजेश क्षत्रिय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक (पी.आई.यू) श्री विकास कुमार जांगड़े के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |