PRSU के सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी जारी, इस तारीख से शुरू हो रहे एग्जाम…

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की दिसंबर-जनवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं का समय सारणी जारी कर दिया है।
इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर 2023 से 5 फ़रवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। MA, M.Com, M.Sc., B.Ed, LLB, B.P.Ed, BBA समेत अन्य पाठ्यक्रमों का टाइम टेबल कुलसचिव ने जारी किया है।
बता दें कि इस बार सेमेस्टर परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव करते हुए बहुविकल्पीय प्रश्नों के अलावा अन्य प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई है। अभी तक सेमेस्टर परीक्षा में लगभग 40 प्रश्न पूछे जाते थे, अब 20 प्रश्न कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अगले महीने से वार्षिक परीक्षा के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *