परियोजना रायपुर–02 में ECCE मेले के माध्यम से मनाया गया ‘बचपन का उत्सव’

रायपुर |  दिसंबर 2025

परियोजना रायपुर–02 क्षेत्र में आज बचपन का उत्सव ECCE मेले के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक स्टॉल, बाल प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक खेल गतिविधियाँ तथा सक्रिय पालकों का सम्मान किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं सहयोगी संस्था एडुवीव फाउंडेशन द्वारा संचालित गढ़बो बचपन परियोजना के अंतर्गत, ECCE दिवस के आयोजन को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह मेला रायपुर–02 परियोजना के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वार्ड स्तर पर आयोजित किया गया।

मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा भाषा, गणित, रचनात्मक गतिविधियाँ, पुस्तकालय, खेल, शारीरिक विकास तथा स्थानीय व्यंजनों से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाए गए। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह के साथ इन गतिविधियों में सहभागिता की।

कार्यक्रम में उपस्थित पालकों, वार्ड पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना की। अभिभावकों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में हो रहे सकारात्मक बदलावों एवं बच्चों में बढ़ते आत्मविश्वास को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा भविष्य में भी ECCE गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने की सहमति जताई।

यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शैल ठाकुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री यशपाल एवं रायपुर–02 परियोजना अधिकारी श्रीमती सरोजनी चौधरी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की सफलता में रायपुर–02 परियोजना की सभी पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं गढ़बो बचपन टीम के सदस्यों के समर्पण और अथक प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि रायपुर–02 क्षेत्र में एक सशक्त, आनंदमय एवं शिक्षापूर्ण बचपन की मजबूत नींव रखी जा रही है।