रायपुर , 28 जून 2023 : क्रिकेट का महासंग्राम का पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रायपुर निजी होटल में किया गया स्टार 30 द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 9 टीमें बनाई गई थी विजेता टीम सुपर थर्टी को 251001 का पुरस्कार तथा उपविजेता रही स्टार विंग्स मोवा को 151000 नगद रुपयों से पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द सीरीज रहे शहबाज को एक ट्रॉफी और ₹11000 नगद तथा गोपी पटेल को बेस्ट बेस्ट मैन एक ट्रॉफी और ₹11000 नगद का पुरस्कार दिया गया आयोजन कर्ता द्वारा लगातार दूसरी वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
आयोजन करता प्रमुख आसिफ हुसैन निखिल प्रधान अजय हरिनखेडे हरिहरन अय्यर योगेश मंडल वार प्रदीप दक्षिणी सौरव वर्मा अजय चौधरी एवं उनके अन्य साथी सभी का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश तिवारी पार्षद एवं एमआईसी मेंबर ने हृदय से आभार प्रकट किया तथा इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए सभी को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।