रायपुर , 12 अगस्त 2023 : राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कैदी जेल में बेहोश हो कर गिरा गया था.
जानकारी अनुसार, मृतक कैदी का नाम पवन राय है जो कि बिहार का रहने वाला था. वो जेल में एनडीपीएस मामले में बंद था. फिलहाल जेल प्रशासन से सूचना के बाद गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
वहीं परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है. बता दें कि 3 साल पहले डीआरआई ने उसे गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा था. इसके बाद वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था. गुरुवार को वह अचानक जेल में बेहोश हो गया था. जेल में स्थित अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.