पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की वार्ड में घुसकर गोली मारकर हत्या, पांच शूटरों की पहचान

राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस एमएमआरआई अस्पताल में गुरुवार सुबह 7:15 बजे बड़ा हमला हुआ। अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 209 में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को पांच अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। सभी हमलावर ऑटोमैटिक पिस्टल से लैस थे और बिना चेहरा ढंके वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
फायरिंग के दौरान दो अन्य लोगों को गोली के बारूद के छींटे लगे हैं। चंदन के साथ एक अटेंडेंट भी था, जो घायल हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचों शूटरों की पहचान कर ली है, जिनमें फुलवारीशरीफ का तौसीफ उर्फ बादशाह, मन्नू, सूरजभान, और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के नाम सामने आए हैं। पांचवां शूटर भी चिह्नित कर लिया गया है, जिसकी जांच चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों में से एक का दोस्त इसी अस्पताल में भर्ती है, जिससे यह अंदेशा है कि अस्पताल के अंदर की जानकारी शूटरों को पहले से थी। पुलिस को संदेह है कि यह हमला गैंगवार या सुपारी किलिंग का नतीजा है। जब चंदन मिश्रा भागलपुर जेल में था, तब उसका विवाद एक कैदी शेरू से हुआ था।
पुलिस ने फुलवारीशरीफ, गुलिस्तान मोहल्ला, समनपुरा, बक्सर और पटना सिटी में छापेमारी की है। एसआईटी ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस मान रही है कि दो गैंग ने मिलकर इस मर्डर की योजना बनाई और लोकल शूटरों की मदद ली गई। CCTV में साफ देखा गया कि शूटरों में एक शख्स सफेद शर्ट और दाढ़ी में आगे चल रहा था, जिसकी पहचान तौसीफ उर्फ बादशाह के रूप में हो रही है।
वारदात के बाद तीन शूटर एक बाइक पर नेहरू पथ से भागते दिखे, जिसमें से एक ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क पहन रखा था, जबकि बीच में बैठा शूटर दोनों हाथों से पिस्टल लहराते नजर आया। बाकी दो अपराधी दूसरे रास्ते से फरार हुए।