छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल ने UPSC में मारी बाजी, 65वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ से कुल 6 छात्रों ने इस बार चयनित होकर राज्य का नाम रोशन किया है। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 65वीं रैंक हासिल की है।

इसके अलावा, जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं, अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं, शची जायसवाल को 654वीं, मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को 313वीं और राजिम के अंकित धवानी को 273वीं रैंक मिली है। इनमें 3 छात्राएं और 3 छात्र शामिल हैं। 2023 में केवल 4 छात्रों का चयन हुआ था।

पूर्वा अग्रवाल की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और सिंगापुर में बतौर इकोनॉमिक एनालिस्ट इंटर्नशिप की। 30 लाख रुपए के सालाना पैकेज वाली नौकरी ठुकराकर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की।

2023 में पूर्वा को 189वीं रैंक के साथ IPS में चयन मिला था। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में मेंस क्लियर नहीं हुआ, लेकिन कड़ी मेहनत और बेहतर टाइम मैनेजमेंट के जरिए उन्होंने सफलता हासिल की। उनके पिता एमएल अग्रवाल तकनीकी शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं और मां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

पूर्वा का मानना है कि यदि मन में ठान लें और दिशा सही हो, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।

UPSC 2024 टॉपर्स की सूची में महिला उम्मीदवारों की दमदार उपस्थिति

इस साल की टॉपर बनी हैं प्रयागराज (UP) की शक्ति दुबे, जिन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल विषय लिया था। दूसरे नंबर पर रहीं हर्षिता गोयल, जो हरियाणा से हैं और फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रहती हैं। हर्षिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

तीसरे स्थान पर अर्चित पराग डोंगरे, चौथे पर मार्गी चिराग शाह और पांचवें स्थान पर आकाश गर्ग रहे। इस साल टॉप-5 में 3 महिलाएं शामिल हैं और टॉप-10 में 4।

कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें जनरल कैटेगरी के 335, EWS के 109, OBC के 318, SC के 160 और ST के 87 कैंडिडेट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *