सुकमा , 05 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि 5 लाख और 3 लाख रुपये के कुल 3 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली विगत 10-12 वर्षो से बड़ी नक्सली घटनाओं में सक्रिय रहे है। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति” के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूवात से प्रभावित होकर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
नक्सलियों पर अमानवीय,आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 03 नक्सली सदस्य 01. माड़वी बुधरा एरिया डीएकेएमएस अध्यक्ष एसीएम किस्टाराम एरिया कमेटी, ईनामी 05 लाख छ0ग0 शासन द्वारा साकिन भेजी क्षेत्र 02. वेट्टी जोगा किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर ने आत्मसमर्पण किया है।