पूर्व मंत्री बृजमोहन के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार…

दुर्ग, 13 फरवरी 2023 : दुर्ग पुलिस ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई करोड़ों की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गोवा से धरदबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस को 3 करोड़ से अधिक के सामान और नगदी मिली है।
आपको बता दें कि बीती 7 फरवरी को ओल्ड आदर्श नगर दुर्ग स्थित पंकज राठी के घर में तीन करोड़ रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। पंकज राठी पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। 
वे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में शामिल होने रायपुर गए थे। शादी से सोमवार को वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उनके घर की आलमारी तोड़कर करीब तीन किलो सोना, 18 किलो चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे। 
दुर्ग एसपी ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही। टीम ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है।