किसानों को PM का बड़ा तोहफा : 13वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें पैसा आया कि नहीं…

नई दिल्ली , 28 फरवरी 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 8 करोड़ 2 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिला है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्‍तों के माध्‍यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. पीएम किसान की 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गई थी. वहीं, 11वीं किस्त मई, 2022 में दी गई थी.
लाभार्थी ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
farmer corner पर क्लिक करें.
नया पेज ओपन होगा.
यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.