“PM मोदी का सख्त संदेश: ‘आतंकियों को अब कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी'”

मधुबनी (बिहार) – पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम के दौरान कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है जब दोषियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी। “इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल था। कारगिल से कन्याकुमारी तक आज पूरा देश आक्रोशित है।”
‘आतंकियों को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे’
दुनिया को सख्त संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में कहा, “We will chase them to the ends of the earth. Terrorism will not break India’s spirit. Justice will be delivered.”
उन्होंने कहा, “जो भी इंसानियत में विश्वास करता है, वह आज भारत के साथ खड़ा है। मैं उन सभी अंतरराष्ट्रीय नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भारत का समर्थन किया।”
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों से खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि देने की अपील की।
गांव के विकास से जुड़े बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री ने पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है।
-
दो लाख से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है।
-
पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में खोले गए हैं।
-
पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बन चुके हैं।
-
बिहार में 57 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिला है।
-
12 करोड़ से अधिक घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा है।
नीतीश कुमार की तारीफ
प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सराहना करते हुए कहा, “बिहार पहला राज्य था जिसने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण दिया। आज हजारों महिलाएं जनप्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे रही हैं।”
बाढ़ से राहत के लिए बड़ी योजना
कोसी और बूढ़ी गंडक क्षेत्र में बाढ़ से राहत देने के लिए सरकार 11,000 करोड़ रुपये खर्च कर बांध बनाने जा रही है। यह किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
मिथिला का मखाना बना देश का सुपरफूड
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने मखाना को GI टैग दिया है। यह मिथिला की समृद्धि और भारत की सेहत दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।”