पीएम मोदी ने देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल | ‘अमृत भारत योजना’ से बदल रही स्टेशनों की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट देशनोक से वर्चुअली देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन भी शामिल हैं। सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक रूप से पुनर्विकसित किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि –
-
1300 से अधिक रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है।
-
मालगाड़ियों के लिए अलग स्पेशल ट्रैक (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) बनाए जा रहे हैं।
-
देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम तेज़ी से जारी है।
-
वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों से रेलवे की गति और पहचान दोनों बदल रही है।
मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में
-
34,000 किलोमीटर से अधिक नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं।
-
सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण हुआ है।
छत्तीसगढ़ में कुल 32 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत चुना गया है, जिन पर 1680 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है, जिनका आज उद्घाटन किया गया।
इन 5 स्टेशनों पर हुआ उद्घाटन:
-
अंबिकापुर (मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में)
-
उरकुरा, रायपुर (राज्यपाल रमेन डेका)
-
भिलाई (केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू)
-
भानुप्रतापपुर (डिप्टी सीएम अरुण साव)
-
डोंगरगढ़ (सांसद संतोष पांडेय)


हालांकि डोंगरगढ़ में कुछ यात्रियों ने असंतोष जताया कि स्टेशन तो नया बन गया है लेकिन ट्रेनें समय पर नहीं चल रहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “विकास भी, विरासत भी का मंत्र इन स्टेशनों पर साफ नजर आता है। नए स्टेशन न केवल सुविधाजनक होंगे, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति के प्रतीक भी बनेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “देश में हो रहे निर्माण जैसे उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व में बोगीबील ब्रिज (असम), पश्चिम में मुंबई का अटल सेतु, और दक्षिण में पाम्बन ब्रिज, भारत की इंजीनियरिंग शक्ति का प्रतीक हैं। दुनिया भारत के विकास कार्यों को देखकर हैरान है।”
