राजधानी आ रहे पीएम मोदी , साइंस कॉलेज में करेगी बड़ी सभा को संबोधित…

रायपुर , 01 जुलाई 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। यहां रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार मोदी सात जुलाई को विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्‍टर से सीधे साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही तीन अन्‍य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आमसभा को संबोधित करेगें।
आम सभा के बाद हेलीकॉप्‍टर से ही रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से अपने विशेष विमान से दिल्‍ली लौट जाएंगे। साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम और आम सभा की तैयारियों का आज सांसद सुनील सोनी और भाजपा के वरिष्‍ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जायजा लिया।

You may have missed