विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम, रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर के साथ युवाओं ने किया पौधरोपण

रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ग्रीन आर्मी रायपुर एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी के साथ रायपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम एक पेड़ माँ के नाम 2.0 को समर्पित यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता और मातृत्व के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना।

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में प्रकृति के संरक्षण व पौध रोपण के लिए पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर के सरोवर क्षेत्र में आम के पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं के साथ प्राध्यापकों, प्रकृति प्रेमियों व गणमान्य नागरिकों का योगदान रहा एवं सभी ने मिलकर रायपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने, सघन वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं को जागरूक किया। श्रीमती हेमलता शुक्ला पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। पद्मश्री जागेश्वर यादव जी ने उद्बोधन में पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य नहीं है पेड़ को बचाना भी हमारे कर्तव्य है।

एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. एल.एस गजपाल, ग्रीनआर्मी के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे, प्रकृति की ओर सोसाइटी के सक्रिय मोहन वाल्याणी, डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्री कमलेश शुक्ला, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री सुनील तिवारी, एनएसएस की जिला संगठक एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. रात्रि, महंत कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर लक्ष्मीकांत साहू, हरिशंकर कॉलेज प्राची जी, डागा कॉलेज महाविद्यालय पदमा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे रायपुर सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ पृथ्वी प्रदान करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed