नई दिल्ली , 5 नवंबर 2022 : तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है। जारी रेट के अनुसार आज 5 नवंबर 2022 को पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर तो डीजल 94.04 रुपए है। वहीं, रांची में पेट्रोल 99.84 रुपए तो डीजल 94.65 रुपए लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए लीटर है।
फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपए और डीजल 90.31 रुपए लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपए लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपए। लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में 12.1 प्रतिशत बढ़कर 27.8 लाख टन रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 24.8 लाख टन थी। अक्टूबर, 2020 की तुलना में बिक्री 16.6 प्रतिशत अधिक और महामारी पूर्व यानी अक्टूबर- 2019 की तुलना में 21.4 प्रतिशत अधिक रही।
वहीं, देश में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपए सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपए सस्ता है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपए है और डीजल 79.74 रुपए लीटर है।