राहुल के लिऐ देश भर से लोग कर रहे प्रार्थनाएं, अनुमान है कि आज शाम 4 बजे तक बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा बाहर…
जांजगीर, 12 जून 2022 : 40 घंटे से अधिक से 60 फीट नीचे बोरवेल में फसे राहुल साहू को आज 4 बजे तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। इस रेस्क्यू में पांच आईएएस, दो आईपीएस और 500 से ज्यादा अफ़सर, और कर्मचारियों के साथ एक स्टोन ब्रेकर, तीन पोकलेन, 3 जेसीबी,3 हाइवा, 10 ट्रैक्टर, तीन वाटर टैंक, 2 डीजल टैंकर i फायर ब्रिगेड 1 ट्रांसपोर्टिंग ट्रेलर 3 पिकअप और 2 जेनरेटर के साथ एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी जुटी हुई है। साथ गुजरात की रोबोटिक टीम भी घटना स्थल पर जल्द पहुंचने वाली हैं।
बच्चें को सुरक्षित बाहर निकलने के लिऐ लोग प्रार्थनाएं कर रहें हैं मुख्यमंत्री द्वारा पूरी घटना की मॉनिटरिंग की जा रहीं हैं। लगातर 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहुल को सुरक्षित बाहर लाने का लगातर प्रयास कर रहीं हैं ।
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया की बच्चें में मूवमेंट नोटिस की गई हैं नीचे भेजे गए फल और ड्रिंक्स पी रहा हैं आज सुबह ग्लूकोज भी दिया गया हैं। बच्चें की निगरानी विशेष कैमरे द्वारा की जा रहीं हैं
इसके साथ एनडीआरएफ ने मैनुअल क्रेन से हुक और रस्सी भेजने की व्यवस्था की हैं अगर राहुल रस्सी पकड़ लेता हैं तो उसके जरिए भी उसे बाहर लाने की कोशिश की जायेगी
दरअसल ये घटना 10 जून की हैं जब घर के पास खेल रहा राहुल अचानक बोरबेल में जा समाया।
राहुल के बोरवेल में गिर जानें की जानकारी माता पिता को तीन घंटे बाद मिली । जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।