राजधानी आ रही PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्रियों-विधायकों की लेंगी बैठक…

रायपुर, 28 मार्च 2023 : CG News : PCC प्रभारी कुमारी शैलजा आज छत्तीसगढ़ की आएंगी। कुमार शैलजा दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगी। राजधानी पहुंचते ही कुमारी शैलजा मंत्रियों-विधायकों की बैठक लेंगी।
इस बैठक में PCC कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी। लखनऊ में सीएम बघेल की पीसी सीएम भूपेश बघेल आज सात घंटे के दौरे पर लखनऊ जा रहे हैं।
जहां वे राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति की पूरी क्रोनोलाजी पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। बघेल शाम 5 बजे वापस लौट आएंगे। बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है. राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने राजघाट में सत्याग्रह किया।