शासकीय ज़मीन के अवैध सौदे में पटवारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू
बिलासपुर। कोटा तहसील अंतर्गत ग्राम तेन्दुआ में पदस्थ पटवारी रेवती रमन सिंह को शासकीय भूमि के कथित अवैध क्रय-विक्रय में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (S.D.O.) कोटा द्वारा जारी किया गया।
जांच में सामने आई गंभीर गड़बड़ी
प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि पटवारी रेवती रमन सिंह ने “जंगल मद” श्रेणी की भूमि—खसरा नंबर 69/2—को अनियमित तरीके से बेचने का प्रयास किया। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर तहसील कार्यालय रतनपुर में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) मिलेगा।

एक सप्ताह में जांच शुरू करने के निर्देश
संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार कोटा को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर निलंबित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय जांच प्रारंभ करें। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की बात अधिकारियों ने कही है।
प्रभार सौंपा गया नए पटवारी को
इस निलंबन के बाद, ग्राम तेन्दुआ के हल्का नंबर 11 की जिम्मेदारी अब पटवारी विनय बोले को सौंपी गई है, ताकि शासकीय कार्य प्रभावित न हो।
