रायपुर : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित अनंत साईं अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने अपनी खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक सिर के बल गिरा जिससे सिर बुरी तरह फट गया और उसकी मौत हो गई। घटना 23 नवंबर की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर बरिया (43 वर्ष) कंधे की हड्डी से जुड़ी परेशानी लेकर ओडिशा से रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल इलाज करवाने आया था। वो ऑर्थो के इलाज के लिए 16 नवंबर से अस्पताल में भर्ती था।
इस दौरान हॉस्पिटल ने उसे हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या बताई। इस बात से वो काफी घबरा गया था। घबराहट में उसने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। इधर मृतक के परिजन ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग की है।