शासन तिहार के समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, दी गई कार्यों में तेजी लाने की हिदायत

शासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, जोन 3 के जोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षदों के साथ शिविर स्थल का दौरा किया।

उन्होंने नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और जनहित में बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह निरीक्षण जनसुविधा को प्राथमिकता देने और समाधान शिविर की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।