सड़क पर पार्किंग करना पड़ा भारी, जोन 7 में विशाल मेगा मार्ट पर ₹5000 का ई-चालान
रायपुर | नगर संवाददाता
रायपुर नगर निगम ने यातायात और सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जोन-7 क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट को गलत पार्किंग के चलते ₹5000 का ई-चालान जारी किया गया है।

नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मेगा मार्ट के बाहर ग्राहकों के वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग सड़क पर की जा रही थी, जिससे आवाजाही में बाधा आ रही थी। शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
अधिकारियों ने चेताया – दोबारा गलती पर सीलिंग की चेतावनी
जोन 7 के अधिकारियों ने संस्थान प्रबंधन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति पाए जाने पर प्रतिष्ठान को सील भी किया जा सकता है।
नगर निगम ने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया है कि वे
-
ग्राहकों की गाड़ियों की पार्किंग स्वयं के पार्किंग एरिया में सुनिश्चित करें,
-
सार्वजनिक सड़कों को पार्किंग स्थल न बनाएं,
-
और नियमों का उल्लंघन करने पर चालान के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
