हेरा फेरी 3 में वापसी करेंगे परेश रावल, बोले- ऑडियंस के लिए हमें जिम्मेदार बनना होगा…….

मुंबई | 30 जून 2025
लंबे समय से विवादों में घिरी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर परेश रावल ने फिल्म में वापसी की औपचारिक पुष्टि कर दी है। क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्होंने पहले फिल्म छोड़ दी थी, जिससे फैंस काफी निराश हुए थे। अब एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने खुद इस बात को साफ किया कि वह फिल्म का हिस्सा रहेंगे।
“कोई विवाद नहीं, बस जिम्मेदारी की बात थी” – परेश रावल
हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में जब परेश रावल से फिल्म से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
“नहीं, कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है। जब कोई चीज लोगों को इतनी पसंद आती है, तो हमें और भी ज़्यादा केयरफुल होना पड़ता है। हम ऑडियंस के प्रति ज़िम्मेदार हैं। मेहनत करें, सब साथ आएं और उन्हें बेहतर दें – बस यही मेरा मानना था।”
जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वे अब फिल्म में नजर आएंगे, तो उन्होंने कहा,
“पहले भी आने वाला था, लेकिन हमें खुद को और बेहतर बनाना था। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील – ये सब मेरे पुराने दोस्त हैं और सब बहुत क्रिएटिव हैं।”
क्या था पूरा विवाद?
कुछ समय पहले परेश रावल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 छोड़ने की बात कही थी। यह फिल्म अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। अचानक फिल्म से हटने की घोषणा से नाराज़ होकर अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा था। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने कहा था कि फिल्म पर पहले ही काफी खर्च हो चुका है, ऐसे में कानूनी कार्रवाई जरूरी हो सकती है।
परेश रावल ने इसके बाद साइनिंग अमाउंट ₹11 लाख ब्याज सहित लौटा दिए थे, लेकिन उन्होंने मेकर्स से पहले बात किए बिना मीडिया में बात कर दी थी, जिससे मामला बिगड़ गया।
अक्षय कुमार हो गए थे भावुक
फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने बताया कि परेश के फैसले से अक्षय कुमार इतने भावुक हो गए थे कि उनकी आँखों में आंसू आ गए।
“अक्षय ने मुझसे कहा – परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर वो फिल्म नहीं करना चाहते तो मैं नुकसान सह लूंगा, लेकिन वो एक बार बात कर लेते।”
अब सबकुछ ठीक!
अब जब परेश रावल ने वापसी की पुष्टि कर दी है, तो हेरा फेरी 3 की ओर एक बार फिर ऑडियंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। तीनों मुख्य कलाकार – अक्षय कुमार (राजू), परेश रावल (बाबूराव) और सुनील शेट्टी (श्याम) – की वापसी से फिल्म एक बार फिर हंसी का धमाका करने को तैयार नजर आ रही है।