रायपुर के भाटागांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के ऊपर प्रवेश कि प्रक्रिया को लेकर अभिवावकों ने फर्जीवाड़े का लगाया आरोप…
रायपुर, 13 जून 2022 : रायपुर के भाटागांव में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में लाटरी सिस्टम से बच्चों का एडमिशन किया जाना था। लेकिन अभिवावको का आरोप हैं की इसकी जानकारी पैरेंट्स को नहीं दी गई और कुछ बच्चों को प्रवेश दे दिया गया हैं।
यहां प्रवेश के लिए 1500 अभिवावकों ने आवेदन किया था प्रवेश नहीं मिलने पर अभिवावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंच गए जहां पहुंचने पर उन्हें पता चला की लाटरी प्रक्रिया 7 जून को चुकी हैं जिसके बाद स्कूल प्रशासन से नाराज अभिवावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिवावकों ने बताया की उन्हें जानकारी दी गई थीं की 13 जून को लाटरी प्रक्रिया से प्रवेश दिया जायेगा।
लेकिन स्कूल प्रशासन ने 7 जून को ही लाटरी निकाल दी और कुछ चुनिंदा बच्चों को प्रवेश दे दिया।
अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन पर प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया हैं।
हंगामे को देखते हुएं प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ बहाना बनाकर चलते बने। जिसके बाद नाराज अभिवावकों ने कहा की वो इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे।