छत्तीसगढ़ में पहली बार पैराकैनो वर्कशॉप, दिव्यांग खिलाड़ियों को मिला इंटरनेशनल स्तर का प्रशिक्षण

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में पहली बार पैराकैनो खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पहल की मेज़बानी भारतीय कयाकिंग-कैनोइंग संघ और छत्तीसगढ़ कयाकिंग-कैनोइंग संघ ने मिलकर की।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 20 दिव्यांग खिलाड़ियों ने इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जिसे बुढ़ा तालाब (बूढ़ापारा, रायपुर) में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण देने पहुंचे देश के टॉप एक्सपर्ट्स
-
अर्जुन अवॉर्डी प्राची यादव
-
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मनीष कौरव
-
पेशेवर प्रशिक्षक विपिन कुर्मी
तीनों विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी बारीकियों के साथ-साथ पानी में संतुलन बनाए रखने की विधियां सिखाईं। खिलाड़ियों का एलिजिबिलिटी टेस्ट भी लिया गया, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को अब भोपाल स्थित पैरा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्रशिक्षण मिलेगा।
नई बोट्स का ट्रायल और खिलाड़ियों की क्षमता का परीक्षण
वर्कशॉप के दौरान पैराकैनो के लिए दो नई बोट्स का ट्रायल कराया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा और क्षमता है। खिलाड़ियों ने पहले ही दिन बोट बैलेंस करना सीख लिया, जो आमतौर पर कठिन माना जाता है।
खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने वर्कशॉप स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया
चोट से बचाव के लिए विशेष सेशन
वर्कशॉप के अंतिम दिन डॉ. प्रशांत सिंह रघुवंशी ने खिलाड़ियों को चोट से बचने के उपायों पर एक विशेष सत्र भी लिया, जिससे खिलाड़ियों को सुरक्षित अभ्यास की जानकारी दी गई।
राज्यपाल से मिला सम्मान
कार्यशाला के समापन अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने अर्जुन अवॉर्डी प्राची यादव से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष कौरव और प्रशिक्षक विपिन कुर्मी भी उपस्थित रहे।
संघों की भूमिका और आयोजन समिति
कार्यक्रम के दौरान
-
डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया (सचिव, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ)
-
प्रशांत सिंह रघुवंशी (चेयरमैन, पैरा कयाकिंग संघ)
-
मुरली शर्मा, मोहम्मद अकरम ख़ान और डॉ. नवीन बाफना
ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।