पंचायत के विकास यानी चंदन राय पहुँचे रायपुर, फिल्म RJ बस्तर की शूटिंग जारी

वेब सीरीज पंचायत में अपने किरदार विकास से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर चंदन राय इन दिनों रायपुर में हैं। वे अपनी नई फिल्म RJ बस्तर की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। अगले दो दिन तक वे रायपुर में शूटिंग करेंगे और इसके बाद जगदलपुर रवाना होंगे।

RJ बस्तर – बस्तर का ‘इश्क़’ दिखाने वाली फिल्म

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में चंदन राय ने कहा –
👉 “इस फिल्म में आपको सिर्फ इश्क़ देखने को मिलेगा। कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसकी जिंदगी मेहनत-मजदूरी और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। मुझे यह कहानी इसलिए भी खास लगी क्योंकि इसमें बस्तर जुड़ा है। लोग बस्तर को अक्सर हिंसा और लाल रंग से जोड़कर देखते हैं। लेकिन मैं चाहता हूं कि बस्तर के इश्क़ का रंग भी लोग देखें।”

पत्रकारिता से एक्टिंग तक का सफर

चंदन राय ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना एक्टर बनने का था। लेकिन परिवार पर बोझ न डाला जाए, इसलिए पहले पत्रकारिता की पढ़ाई की और कुछ समय तक इस क्षेत्र में काम भी किया।
👉 “पत्रकारिता में लाइट और कैमरा का मिश्रण तो था, लेकिन मन वहीं एक्टिंग में था। राशिफल लिखना मेरे लिए बहुत बोरिंग काम था। साल 2017 में, जो मेरा लकी नंबर भी है, मैंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई चला आया।”

मुंबई का संघर्ष

मुंबई पहुंचते समय उनके पास करीब 90–95 हजार रुपए थे, जो चार महीने में खत्म हो गए।
👉 “अच्छी बात ये थी कि कुछ पैसे मैंने दोस्तों को उधार दिए थे। बुरे वक्त में उन्हीं दोस्तों से मदद मांगी और उन्होंने साथ दिया। शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे टीवी सीरियल्स और फिर पंचायत जैसे प्रोजेक्ट्स मिलते गए।”

पंचायत और आगे की राह

पंचायत सीरीज के अगले सीजन पर चंदन राय ने इशारों-इशारों में कहा कि “फुलेरा के इलेक्शन के बाद अब बस्तर का इश्क दिखेगा।” वहीं शादी के सवाल पर हंसते हुए बोले – “मुझे नीला ड्रम और मेघालय याद आ जाता है।”