पहलगाम हमले पर पाकिस्तान ने छत्तीसगढ़ का जिक्र कर झाड़ा पल्ला, नक्सल हिंसा को बताया भारत में बगावत

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम घसीटा है। पाकिस्तानी मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि भारत में ही कई राज्य सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे हैं और इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया। उनका इशारा राज्य में जारी नक्सली हिंसा की ओर था, जिसे वे बगावत करार दे रहे थे।

ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। यह सारी होम ग्रोन सिचुएशन है इंडिया के खिलाफ। मुख्तलिफ उनकी सो कॉल्ड रियासतों में बगावतें हो रही हैं। नागालैंड से लेकर कश्मीर तक और दक्षिण में, छत्तीसगढ़, मणिपुर में — इन सारी जगहों पर दिल्ली में बैठी हुकूमत के खिलाफ लोग बगावत कर रहे हैं और अपने हुकूक मांग रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “एक हिंदुत्व वाली सरकार जो अल्पसंख्यकों — मुसलमान, ईसाई और बौद्ध — का शोषण कर रही है, इसी कारण ऐसी गतिविधियां हो रही हैं। पाकिस्तान किसी भी सूरत में आतंकवाद का समर्थन नहीं करता।”

ख्वाजा ने यह भी जोड़ा कि “लोकल संघर्षों में आम लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, लेकिन अगर कहीं सेना या पुलिस जुल्म ढा रही है और स्थानीय लोग अधिकार मांगते हुए हथियार उठा रहे हैं तो इसके लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना गलत है।”

क्या है इसके मायने

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ समेत उन राज्यों का नाम लिया जहां भारत सरकार नक्सलियों, उग्रवादियों और अलगाववादियों से लड़ रही है। ख्वाजा आसिफ ने नक्सली हिंसा को भारत सरकार के खिलाफ एक बगावत के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने मणिपुर और नागालैंड जैसे राज्यों का भी उदाहरण दिया है, जहां कुछ समूह हथियारबंद संघर्ष कर रहे हैं।

असल में, पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकवाद के आरोपों से बचने के लिए भारत के आंतरिक मुद्दों को ढाल बनाया है।

आतंकवाद पर बयान देकर फंसे ख्वाजा आसिफ

ख्वाजा आसिफ हाल ही में अपने एक इंटरव्यू को लेकर भी घिर गए हैं। ब्रिटिश मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने पिछले 30 सालों में आतंकियों को समर्थन और ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए ‘गंदा काम’ किया।
आसिफ ने यह भी माना कि आतंकियों का समर्थन करना एक बड़ी गलती थी और पाकिस्तान आज इसकी सजा भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सोवियत यूनियन के खिलाफ युद्ध में नहीं कूदता या 9/11 के बाद अमेरिकी नीतियों का हिस्सा नहीं बनता, तो आज उसका रिकॉर्ड बेदाग होता।

पहलगाम हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी की मौत

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश की भी जान चली गई। आतंकियों ने उनकी बेटी के सामने उन्हें गोली मार दी थी।

कौन हैं ख्वाजा आसिफ

9 अगस्त 1949 को जन्मे ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के वरिष्ठ नेता हैं। वह 2013 से 2017 तक नवाज शरीफ सरकार में रक्षा मंत्री और जल एवं बिजली मंत्री रह चुके हैं। इसके पहले, यूसुफ रजा गिलानी सरकार के दौरान उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री और कुछ समय के लिए खेल मंत्री का प्रभार भी सौंपा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *