पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की मौत, प्रदेश में शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की दर्दनाक मौत हो गई। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
दिनेश मिरानिया की मृत्यु की खबर मिलते ही रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय व्यापारिक समुदाय और जान-पहचान के लोगों में गहरा दुख है। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे प्रदेश में इस आतंकी हमले को लेकर आक्रोश का माहौल है। लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।