पहलगाम आतंकी हमला: 27 की मौत, लश्कर-ए-तैयबा के विंग TRF ने ली जिम्मेदारी , देशभर में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमला दोपहर 2.45 बजे बैसरन घाटी में हुआ। लश्कर-ए-तैयबा के विंग ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने इस हमले से किसी भी तरह की पाक भागीदारी से इनकार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हमला करने से पहले लोगों के नाम पूछे और कलमा पढ़वाया। इसी दौरान यूपी के शुभम द्विवेदी को नाम पूछने के बाद सिर में गोली मार दी गई। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु , छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक पर्यटक और दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं।

हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए। वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे।

यह हमला पुलवामा अटैक (2019) के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। उस हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा। हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद बताया गया है, जो POK से ऑपरेट करता है और रावलकोट में छिपा हुआ है। घटना के समय जब भारतीय सेना मौके पर पहुंची, तो पर्यटकों ने वर्दी में देख उन्हें भी आतंकी समझ लिया। महिलाएं-बच्चे डर के मारे रोने लगे। बाद में जवानों ने उन्हें सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आर्मी और नेवी चीफ ने इस हमले की जानकारी दी है। बैसरन घाटी में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।जांच में पता चला कि आतंकी सेना जैसी वर्दी में थे और उनके पास M4 और AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार थे। 50 से 70 कारतूस मौके से बरामद किए गए हैं। पीड़ितों ने बताया कि आतंकी पहले पहचान पूछते और फिर गोली मारते गए।

एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग चार्ज 30 अप्रैल तक माफ कर दिए हैं। सरकार और सेना हमले की गहराई से जांच में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने POK में बैठे आतंकियों की लोकेशन ट्रैक करनी शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *