रामनवमी जुलूस पर बवाल के आरोपियों के घर टूटने से भड़के ओवैसी…

नई दिल्ली 12 अप्रैल 2022 : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान उपद्रव में शामिल आरोपियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है. वहीं बड़वानी के उपद्रवियों की पहचान हो गई है.

इस मामले के लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

 

मुस्लिमों के घर तोड़े गए: ओवैसी

ज़ी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने मध्य प्रदेश प्रशासन की कार्रवाई पर पर नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही. इस मामले में सीधे सीधे सरकार की लापरवाही की वजह से हिंसा हुई है. ओवैसी ने ये भी कहा कि मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है.

 

‘कल आपकी सरकार नहीं होगी’

ओवैसी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूलना नहीं चाहिए वे एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं.प्रदेश की जनता के जान माल की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है.सत्ता के नशे में चूर होकर वे गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं.मध्य प्रदेश में कानून पर भीड़तंत्र हावी है.

शिवराज सिंह की मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले करने की विचारधारा सही नहीं है. वे न भूलें कि आज उनकी सरकार है कल नहीं रहेगी.

 

You may have missed