ऑस्कर अवार्ड विजेता सॉन्ग नाटू-नाटूपर इंसान ही नहीं, गाड़ियां भी कर रही डांस ,देखें वीडियो…

नई दिल्ली , 21 मार्च 2023 : ऑस्कर अवार्ड विजेता RRR फिल्म सॉन्ग नाटू-नाटू केवल भारत ही नहीं, विदेशों में भी धूम मचा रहा है। हाल ही में इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की उपाधि से नवाजा गया था। तब से लेकर अब तक ये गाना देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने पर लोग तो डांस कर ही रहे हैं, गाड़ियां भी पीछे नहीं हैं।
गाने की धुन पर जली टेस्ला कार की लाइटें
‘नाटू नाटू’ गाने की प्रशंसा करते हुए टेस्ला कार मालिकों ने गाने की धुन पर कार की लाइट्स को ब्लिंक किया। ये टेस्ला कार लाइट शो अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में आयोजित किया गया। Tesla cars के बढ़िया साउंड सिस्टम और बेहतरीन लाइटिंग ने समा बांध दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।

You may have missed