स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का अयोजन, विधायक सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि रहे…
रायपुर, 31जूलाई 2022: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय माना केम्प में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर पंचायत माना कैंप अध्यक्ष संजय यादव, विशिष्ट अतिथि माना कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजीत डे व विधायक प्रतिनिधि मनीष मानिक उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्य सरोज यादव द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तकों का वितरण करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विगत वर्ष के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों और साथ ही स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें ग्लोरी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सृष्टि और अनन्या द्वारा भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति का बखान करते हुए भव्या और उनके साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ नृत्य। नताशा एवं उनके साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी समूह गीत की प्रस्तुति दी गई। शिवली एवं उनके साथियों द्वारा गणेश वंदना। पर्ल एवं उनके साथियों द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गई।
विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा विद्यालय की अधोसंरचना विकास हेतु 2 अतिरिक्त कक्ष बनवाने की घोषणा की। साथ की सत्यनारायण शर्मा फैंस क्लब द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा हेतु 50 सीलिंग फैन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधान पाठिका अनंदिता सेन ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को अपना कीमती समय प्रदान करने व कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।