भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरु, इस स्थान पर 14 से मिलेगी ऑफलाइन टिकट…

रायपुर , 11 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। भारत-न्यूजीलैंड डे-नाइट वनडे मैच के लिए आनलाइन टिकट बुधवार शाम चार बजे से पेटीएम पर मिलने शुरू हो चुके हैं।
भारत-न्यूजीलैंड डे-नाइट वनडे मैच के लिए स्टेडियम में 7,500 कुर्सियां बदली जा रही हैं। साथ ही गोल्ड पास वालों की कुर्सियों पर कुशन लगाए जा रहे हैं। 19 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी। 
सुरक्षा के मद्देनजर दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल मैरियट में की गई है। मैच में देसी और विदेशी दर्शक आएंगे, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 1,500 सीट रिजर्व रखी गई है।छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट दी जाएगी।
मैच के लिए 14 से आरडीसीए ग्राउंड तेलीबांधा से आफलाइन टिकट की बिक्री शुरु होगा। बता दें कि 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 1,500 जवान तैनात रहेंगे। वहीं सुरक्षा के लिए 500 ग्राउंड मैन और बाउंसर मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *