जल्द ही लॉन्च होने वाला है OnePlus Nord 3, डिटेल्स हुई लीक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन…

वनप्लस ने हाल ही में Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था. अब खबर सामने है कि कंपनी जल्द Nord 3 स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर सकती है जो Oneplus Nord 2 का सक्सेसर होगा. इंटरनेट पर लीक जानकारी के मुताबिक, OnePlus Nord 3 स्माटफोन अब से 6 या 8 हफ्ते बाद कंपनी लॉन्च कर सकती है. ये खबर फेमस टिपस्टर योगेश बरार के द्वारा शेयर की गई है जो अक्सर मोबाइल फोन से जुड़ी सटीक बातें ट्विटर पर पोस्ट करते हैं. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्पेक्स मिल सकते हैं और किस कीमत पर ये लॉन्च होगा.
यह होगी कीमत और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Nord 3 में कंपनी 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. OnePlus Nord 3 में 5000 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ आ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed