भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जयंती पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं…

रायपुर ,19मार्च 2023 : साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विकास उपाध्याय ने शहर जिला साहू संघ द्वारा आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित हो माता कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पूजा अर्चना की। रायपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में कर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद साहू समाज के साथ साथ पूरे प्रदेशवासियों को प्राप्त हो तथा उनके बताए भक्ति मार्ग पर चल कर हम सभी अपना जीवन सफल बनायें। 
पश्चिम विधानसभा के रामसागर पारा,गुढ़ियारी,रामनगर,डंगनिया,खमतराई,हीरापुर समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर विधायक विकास उपाध्याय ने माता कर्मा का आशीर्वाद लिया और समाज वासियों को बधाई दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधायक विकास उपाध्याय ने नव-दम्पति को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, उपाध्याय ने कहा कि हमें भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलते हुए समाज को जोड़ने और समाज में कटुता को दूर कर सामाजिक समर सत्ता और भाईचारे के लिए काम करना है छत्तीसगढ़ में जयंती समारोह के दौरान गांव में शहरों में कलश यात्रा और शोभायात्रा निकालने की जो परंपरा है उसकी सराहना भी की और जगह-जगह उनका स्वयं अपनी टीम के स्वागत भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *