पं. रविशंकर शुक्ल की 145वीं जयंती के शुभ अवसर में विश्विद्यालय परिसर में स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास में वृक्षारोपण कार्यक्रम…
रायपुर,5 अगस्त 2022: पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती के शुभ अवसर पर शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास में वृक्षारोपण किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति महोदय प्रो. केसरी लाल वर्मा के साथ कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल, छात्रावास अधीक्षक डॉ. मनमोहन सतनामी तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. ए. के. श्रीवास्तव (प्रॉक्टर), एस. के. कश्यप (Asst. Register), डॉ. कमलेश श्रीवास, डॉ. कमलेश शुक्ला, डॉ. सुशील इंदुरकर, डॉ. नागेंद्र चंद्रवंशी, डॉ. गोविंद साहू, डॉ. इंद्रपाल करभाल, डॉ. शिवेंद्र देवहरे, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, शामिल हुए।
यह कार्यक्रम आजाद छात्रावास के अधिनायक ताराचंद साहू एवं उप अधिनायक तुषार साहू के अगुवाई में आयोजित किया गया। जिसमे छात्रावास के सभी छात्रों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। और सभी छात्रों ने Go Green का संदेश दिया।