अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीरगांव नगर निगम में “योग संगम-हरित योग “का आयोजन, पौधरोपण कर दिया प्रकृति श्रृंगार का संदेश 

तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीरगांव नगर निगम में “योग संगम-हरित योग “का आयोजन, पौधरोपण कर दिया प्रकृति श्रृंगार का संदेश *

बीरगांव । 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीरगांव नगर निगम द्वारा भव्य “योग संगम-हरित योग ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री नंदलाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, कर्यपालन अभियंता श्री डी .एल. देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित महिलाएं, युवा एवं नागरिकों ने भारी संख्या में सहभागिता दी | इस अवसर पर सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश भी दिया |

         

योग शिविर में योग गुरुऑ द्वारा योगासन एवं प्राणायाम के विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन भी किया गया तथा इनसे होने वाले शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो बेहतर स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में नगर निगम के सभी अधिकारी , कर्मचारी भी शामिल रहे |बीरगांव महापौर श्री नंदलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि “योग को जीवन का हिस्सा बनाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर सकते हैं।”
यह आयोजन केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप नगर निगम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम बीरगांव नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दुर्गा नगर वार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।