राजधानी में राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन, 94 अधिकारियों और कर्मचारियों होंगे पुरस्कृत…

रायपुर , 2 मार्च 2023 : राजधानी रायपुर में राजभाषा विभाग और गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से छत्‍तीसगढ़ में मध्‍य एवं पश्चिमी क्षेत्रों का संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा करेंगेवहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक होंगे
इस सम्मेलन में देश भर के सचिव, राजभाषा विभाग, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय सहित केंद्र सरकार और केंद्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित होंगे.यह आयोजन 03 मार्च को सुबह 9:30 बजे से शहीद स्‍मारक भवन, रायपुर में शुरू होगाइस अवसर पर केंद्र सरकार के बैंकों एवं उपकरणों उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 94 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष 4 क्षेत्रीय सम्मेलन किए जाते हैं इसी के अंतर्गत इस बार यह सम्मेलन रायपुर में हो रहा है 2022-23 में पहला आयोजन अमृतसर दूसरा भुनेश्वर और तीसरा त्रिवेंद्रम में हो चुका है चौथा अधिवेशन रायपुर में आयोजित है आयोजन में राजभाषा के साथ अनेक बिंदु पर चर्चा और मूल्यांकन भी किया जाएगा।