राजनांदगांव, 21 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, दरसअसल मामला यह है कि हेड कांस्टेबल महेंद्र बंसोड़ थाना लालबाग के द्वारा 19 अगस्त को धर्म विशेष से संबंधित आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आज इस बाबत प्रेसनोट जारी कर कहा गया कि शासकीय सेवक होने के उपरांत भी उक्त कृत्य किया जिससे विभाग की छवि धूमिल होने पर प्रधान आरक्षक क्र. 183 महेंद्र बंसोड़, थाना लालबाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव अटैच किया गया।