आवासीय कॉलोनियों, फ्लैट्स की होगी अब स्वच्छता रैंकिंग, 15 फरवरी को जारी होगी पहली रैंकिंग

रायपुर। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज क्रेडाई के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवासीय कॉलोनियों, बहुमंजिली फ्लैट्स के वेलफेयर सोसायटी को साथ लेकर बृहद स्वच्छता अभियान एवं शहरी स्वच्छता रैंकिंग में सभी निवासियों की भागीदारी पर जोर दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पूरे शहरी क्षेत्र में बृहद स्वच्छता अभियान संचालित कर जन सहभागिता से रायपुर की रैंकिंग को सर्वश्रेष्ठ बनाने रायपुर नगर निगम अब बड़ी अभियान की तरफ आगे बढ़ रहा है।
इसके तहत अब आवासीय कॉलोनियों के मध्य बड़ी प्रतिस्पर्धा आयोजित कर स्वच्छतम कॉलोनियों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी एवं उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले परिसर को “क्लीन-ग्रीन अवार्ड“ से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त विनोद पांडेय, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान, नगर निवेश विभाग के प्रमुख निशिकांत, सहायक अभियंता नीतिश झा सहित क्रेडाई के अध्यक्ष संजय रहेजा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।
नगर निगम मुख्यालय गांधी सदन में आयोजित इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी टीम ने विस्तार से रायपुर की सभी आवासीय कॉलोनियों के लिए निर्धारित मापदंड व उसके मूल्यांकन से जुड़े अंकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि आवासीय परिसरों में कचरे के प्रबंधन, पृथक्करण, उपलब्ध सार्वजनिक प्रसाधन, एस.टी.पी. स्थापना, उपयोग किए गए पानी के पुनः उपयोग, ड्रेनेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स व स्वच्छता संदेशों से जुड़ी वॉल पेंटिंग पर अंक निर्धारित होंगे।
इसी तरह गुटखा, पान, तंबाखु थूंकने से बनें रेड स्पॉट पाए जाने पर अंक काटे जाने के मापदंड निर्धारित है। बेहतर सफाई व्यवस्था, गीले कचरे से खाद बनाने व पृथक हरियाली क्षेत्र होने तथा नवाचारों से स्वच्छता की मुहिम पर भाग लेने वाले कॉलोनियों को बेहतर अंक प्राप्त हो सकेंगे। इस बैठक में क्रेडाई के उपाध्यक्ष  आयुष मोदी, सचिव पंकज लाहोटी, सदस्य नवनीत अग्रवाल, संजना बघेल,  मनन बघेल,  अजय थवाइत, जगदंबा पांडेय,  विजय नथानी,  निखिल भगत,  मृणाल गोलछा भी शामिल हुए।
निगम आयुक्त मिश्रा ने आगे बताया कि स्वच्छता रैंकिंग हेतु आवासीय परिसरों का पंजीकरण 01 फरवरी से शुरू होगा एवं 07 से 13 फरवरी तक विशेष दल इन कॉलोनियों का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं एवं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी एकत्रित करेगा। 15 फरवरी को कॉलोनियों की पहली रैंकिंग जारी होगी। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण त्रैमासिक होगा। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर सभी आवश्यक जानकारियां इन कॉलोनियों के बिल्डर/रेसीडेंशियल सोसायटी को भर कर भेजना अनिवार्य होगा।
मिश्रा ने यह भी कहा है कि सभी आवासीय परिसरों में ई-व्हीकल्स के लिए चार्जिंग क्षेत्र निर्धारित करना भी आवश्यक होगा। स्वच्छ भारत मिशन व नगर निगम स्वच्छता संबंधी हर नवाचारों में इन आवासीय परिसरों की गतिविधियों में शामिल होकर जन भागीदारी को बढ़ावा देगा, साथ ही स्वच्छतम कॉलोनियों की रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले परिसर विशिष्ट मंच पर “क्लीन-ग्रीन अवार्ड“ से पुरस्कृत किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed