उज्जैन , 21 नवंबर 2022 : बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की अब खैर नहीं। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
उज्जैन में रविवार को 7 लोगों के घरों से फ्रीज, टीवी, कूलर, हीटर व अन्य सामान जब्त कर लिया। अब इन सामानों को कुर्क कर कार्रवाई की जाएगी और बिजली की रकम वसूली जाएगी।
बिजली कंपनी के मुताबिक लोग सालों साल से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, कई लोगों पर करीब 90 हजार से अधिक का बिजली का बिल बाकी है, बिल जमा नहीं होने पर अब कंपनी द्वारा लोगों के घरों से सामान जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई है।
कंपनी ने तीन घरों से फ्रीज, टीवी, कूलर, हीटर के अलावा अन्य सामान जब्त किया है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो करीब 200 लोगों पर बिजली कंपनी का 1.70 करोड़ रुपए बकाया है, जिन्हें कुर्की का नोटिस जारी किया गया था इनमें से 70 लोगों ने रुपये जमा कर दिए हैं।