Nothing Phone (3) भारत में लॉन्च: 50MP ट्रिपल कैमरा, Snapdragon 8s Gen 4 और 489 माइक्रो LED लाइट्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन
नई दिल्ली | UK बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने भारत में अपना अब तक का सबसे प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन Nothing Phone (3) लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹79,999 रखी गई है, जो कंपनी का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस भी है। इसके साथ कंपनी ने Nothing Headphone (1) भी पेश किया है।
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए दमदार कैमरा फीचर्स
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP सेल्फी कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है। रियर सेटअप में 50MP का OIS मेन कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AI सपोर्ट और लेटेस्ट चिपसेट
फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह डिवाइस Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। कंपनी के अनुसार इसे सितंबर तक Android 16 का अपडेट भी मिल जाएगा। इसके साथ 5 Android OS जनरेशन अपग्रेड और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी।
फोन में एक डेडिकेटेड AI बटन भी शामिल किया गया है, जिससे यूज़र डायरेक्ट AI फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं।
दो वैरिएंट्स में होगा उपलब्ध
Nothing Phone (3) को भारत में 12GB और 16GB रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वालों को ₹14,999 का Nothing Ear फ्री मिलेगा, साथ ही 1 साल की एक्स्ट्रा वारंटी और 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।
शानदार ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और 489 माइक्रो LED लाइट्स
फोन का बैक पैनल कंपनी के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट लुक में है, जिसमें 489 माइक्रो LED लाइट्स दी गई हैं। ये नोटिफिकेशन, चार्जिंग स्टेटस और रिंगटोन के साथ सिंक होकर लाइट शो करती हैं। बैक पर ग्लिफ मैट्रिक्स रेड रिकॉर्डिंग लाइट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी मौजूद है।
फोन ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शन में आता है और इसमें मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूती और प्रीमियम फील देता है।
Nothing Phone (3) की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस:
-
डिस्प्ले: 6.67-इंच 1.5K फ्लैक्सिबल AMOLED, 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेस
-
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4, 4nm फेब्रिकेशन
-
कैमरा:
-
रियर: 50MP OIS + 50MP पेरिस्कोप + 50MP अल्ट्रा-वाइड
-
फ्रंट: 50MP (4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट)
-
-
बैटरी:
-
भारत में: 5500mAh
-
ग्लोबल मार्केट: 5150mAh
-
-
OS: Android 15 आधारित Nothing OS 3.5
-
सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
