सशर्त मान्यता के साथ राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों को मिली NMC की हरी झंडी, सिम्स की 30 सीटें घटीं
छत्तीसगढ़ के सभी 10 शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सशर्त मान्यता प्रदान की है। इससे अब प्रदेश में 1,430 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
हालांकि NMC ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य का कोई भी कॉलेज टेस्टिंग नॉर्म्स और निर्धारित मानकों पर पूर्णतः खरा नहीं उतरा है। इसलिए चार महीने बाद इन कॉलेजों की पुनः समीक्षा की जाएगी। यदि तब तक खामियों में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
📉 सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं, सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटीं
इस वर्ष किसी भी शासकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटों में वृद्धि नहीं की गई है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय का कहना है कि किसी कॉलेज ने सीट वृद्धि के लिए आवेदन ही नहीं किया था।
वहीं, बिलासपुर स्थित सिम्स की 30 सीटें घटा दी गई हैं। रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पिछले सत्र में 150 से बढ़ाकर 200 सीटें की गई थीं, फिलहाल यहां 230 सीटें उपलब्ध हैं।
🏫 निजी कॉलेजों की स्थिति
राज्य के 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में से किसी को भी अब तक NMC की मान्यता नहीं मिली है। हालांकि, दो निजी कॉलेजों ने सीट वृद्धि के लिए आवेदन दिया है और उनका निरीक्षण पूरा हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि इन कॉलेजों में सीटें बढ़ सकती हैं।
वहीं, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रिश्वत कांड के चलते रद्द होने की संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में 150 सीटें घट सकती हैं। वर्तमान में इन 5 निजी कॉलेजों में कुल 700 सीटें हैं।
📅 प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग शेड्यूल
-
ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग दिल्ली से 21 जुलाई से शुरू होगी।
-
स्टेट कोटे की काउंसलिंग छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
-
नया शैक्षणिक सत्र सितंबर से प्रारंभ होगा।
-
अंतिम प्रवेश तिथि 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
-
इस बार कुल 4 राउंड की काउंसलिंग होगी।
