पहल्गाम हमले की जांच में NIA सक्रिय, रायपुर में मिरानिया परिवार से पूछताछ

पहल्गाम आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गंभीरता दिखाई है। रायपुर में मिरानिया परिवार से भी पूछताछ की गई है, क्योंकि इस हमले में शहर के जाने-माने कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई थी।
परिवार से बातचीत, बेटे शौर्य ने साझा की जानकारी
NIA की टीम शुक्रवार शाम समता कॉलोनी स्थित मिरानिया परिवार के निवास पर पहुंची। इस टीम में तीन-चार पुरुष और एक-दो महिला अधिकारी शामिल थे, जिनका नेतृत्व एक डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे। घर के अंदर अफसरों ने दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटे शौर्य मिरानिया और बेटी से बातचीत की कोशिश की।
शौर्य ने अधिकारियों को घटना से जुड़ी ज़्यादातर जानकारी दी। वहीं, पत्नी से कुछ मूलभूत सवाल पूछे गए। बेटी लक्षिता मिरानिया, जो घटनास्थल पर मौजूद थीं, उनसे फिलहाल कोई गहन पूछताछ नहीं की गई।
NIA की सलाह – कोई जानकारी याद आए तो बताएं
परिजनों की स्थिति को समझते हुए अधिकारियों ने फिलहाल गहराई से सवाल नहीं किए। वे कहकर लौटे कि अगर कोई और अहम जानकारी याद आए, तो उनसे तुरंत संपर्क करें।
पुणे में भी पूछताछ, देशभर में जांच जारी
रायपुर के अलावा NIA की टीम ने पुणे में भी एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति मारे गए थे। अगले ही दिन से एनआईए ने बारीकी से जांच शुरू की।
भूपेश बघेल ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मिरानिया परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह एक इंटेलिजेंस फेलियर था और केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
NIA: देश की सबसे बड़ी आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्थापना 31 दिसंबर 2008 को हुई थी। इसका कार्य देश में आतंकवादी गतिविधियों की जांच करना और उनसे संबंधित लोगों व संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना है। रायपुर में भी इसका क्षेत्रीय कार्यालय है, जो इस मामले में केंद्र की टीम को जानकारी दे रहा है।