नवा रायपुर में बनेगी नई क्रिकेट एकेडमी, रेत खनन नियमों में बड़ा बदलाव

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में खेल और खनन क्षेत्रों में अहम फैसले लिए हैं। मंत्रालय परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में नवा रायपुर के परसदा क्षेत्र में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक नई क्रिकेट एकेडमी की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 7.96 एकड़ भूमि आबंटित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
बैठक में भारतमाला परियोजना से जुड़ी अनियमितताओं पर भी विचार किया गया। सरकार ने निर्णय लिया है कि कृषि भूमि के बाजार मूल्य की गणना अब 500 वर्गमीटर की दर से नहीं, बल्कि सम्पूर्ण रकबा की गणना हेक्टेयर दर से की जाएगी, जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और नियंत्रण को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए प्रस्तावित नियमों में संशोधन किया गया है। अब रेत खदानों का आवंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
इसके साथ ही भारत सरकार के निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में आवश्यक संशोधन को भी मंजूरी दी गई है।
सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत अधिनियम 2019 और छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन, व्यवसाय नियम 2023 को समाप्त कर नया कानून “छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025” लागू करने का निर्णय लिया है।
बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री उपस्थित रहे और इन प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।