ग्वांगझू, 16 नवंबर 2022 : कोरोना वायरस (COVID 19 ) ने पूरी दुनिया में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। कोरोना के नए मामलों में अब धीरे-धीरे कम होने लगे है, लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि चीन अभी तक कोरोना वायरस ((COVID 19 ) वायरस के चंगुल से आगे नहीं निकल पाया है। वहीं बीते सोमवार को जिले के लगभग दो-तिहाई हिस्से को कवर करने वाले लॉकडाउन के आदेश को बुधवार रात तक के लिए बढ़ा दिया गया।
वहीं ग्वांगझू के एक निवासी ने कहा कि, ‘कल रात वहां काफी तनावपूर्ण माहौल था। सभी लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे। हमारे घर से एक किलोमीटर दूर ही विरोध हो रहा था। बीते मंगलवार को चीन में 17,772 नए कोरोना मामले आए, जोकि एक दिन पहले सोमवार को 16,072 और अप्रैल के बाद से सबसे अधिक हैं।
ग्वांगझू में कोविड-19 के अधिकांश मामले हाइझू इलाके में ही हैं। इसके पहले बीते सोमवार को ग्वांगझू में 5,000 से अधिक मामले सामने आए। इसी के साथ अन्य प्रांतों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर हाइझू जिले के कपड़ा उद्योग में काम करते हैं।